रांची: स्मार्ट सिटी (Smart City) के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) क्षेत्र में पावर सब स्टेशन वन का शुभारंभ शुक्रवार को रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के जीएम राकेश कुमार नंदक्योलियार ने किया। इसके साथ पावर सब स्टेशन वन का कमिशनिंग कर चार्जिंग शुरू कर दी गई।
इस अवसर पर नंदक्योलियार ने कहा कि अब यहां पावर सब स्टेशन वन का कमिशनिंग कर चार्जिंग शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में और काम शुरू होंगे।
रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के पीआरओ अमित कुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी के एबीडी क्षेत्र में आवासीय, कॉमर्शियल, शैक्षणिक, स्वास्थ्य, हॉस्पिटलिटी इत्यादि क्षेत्र का विकास हो रहा है।
ऐसे अन्य तीन सब स्टेशन का कमिशनिंग भी जल्द संपन्न होगा
शहर बसने के बाद इस क्षेत्र में करीब डेढ़ लाख आबादी के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रहने का अनुमान लगाया गया है। इसलिए यहां विद्युत सप्लाई निर्बाध हो यह काफी जरूरी है।
इस क्षेत्र के लिए पहले जीआईएस सब स्टेशन के निर्माण के बाद कमिशनिंग हुई। इसके अलावा अन्य चार पावर सब स्टेशन का निर्माण लगभग संपन्न हो गया है, जिसमें पावर सब स्टेशन वन का कमिशनिंग किया गया है। ऐसे अन्य तीन सब स्टेशन का कमिशनिंग भी जल्द संपन्न होगा।
इस मौके पर एलएनटी की ओर से प्रोजेक्ट मैनेजर जेडी त्रिपाठी, अभियंता सुरेश कुमार, निखिल कुमार आदि मौजूद थे।