लद्दाक में सैन्य ट्रक हादसे में शहीद सात जवानों की पहचान

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: लद्दाख (Ladakh) के तुरतुक सेक्टर में शुक्रवार को एक सैन्य ट्रक श्योक नदी में फिसल कर गिर जाने से शहीद सातों जवानों की पहचान हो गई है। यह जानकारी भारतीय सेना ने एक बयान में दी।

भारतीय सेना (Indian Army) के शहीद सात जवानों में सूबेदार शिंदे विजय राव सरजेराव, नायब सब गुरुदयाल साहू, एल हवदपति एमडी सैजल टी, नायक संदीप पाल, जादव प्रशांत शिवाजी, रामानुज कुमार, लांस नायक बप्पादित्य खुटिया शामिल हैं।

इस हादसे में 19 जवान घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर चंडीमंदिर कमान अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

Share This Article