रांची में नाबालिग से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, सुसाइड करने की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म (Rape) की वारदात को अंजाम देने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया हैं।

नाबालिग के पड़ोस में रहने वाले युवक ने घटना को मंगलवार देर शाम अंजाम दिया है। लड़की को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और जब उसकी हालत बिगड़ती देख युवक उसको छोड़कर फरार हो गया ।

परिजनों को जानकारी होने के बाद आनन फानन में नाबालिग को इलाज के लिए कटहल मोड़ स्थित देवकमल हॉस्पिटल (Hospital) में भर्ती कराया गया हैं।

आरोपित की गिरफ्तारी  के लिए छापेमारी की जा रही

बताया जा रहा है कि घटना के बाद नाबालिग ने सुसाइड (Suicide) का प्रयास किया। नाबालिग ने सुसाइड नोट में लिखा है कि अजय का भाई लाला की वजह से हम अपना जान दे रहे हैं। मेरे साथ बहुत गलत हुआ है ,सॉरी भईया मुझे माफ़ करना।

इस संबंध में परिजनों का कहना है कि एफआईआर (FIR) दर्ज होने के बाद भी नगडी थाना किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं थाना प्रभारी विनोद कुमार राम ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपित की गिरफ्तारी (Arrest) के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share This Article