नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के अकाउंट होल्डर वालों के एक जरूरी सूचना है।
इस बैंक में जिन लोगों का खाता है, उनके लिए सरकार ने नई व्यवस्था लागू की है। यदि उसका पालन नहीं किया तो ऐसे लोगों पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
जी हां! देश के सबसे बैंक ने अपने ग्राहकों को पैन कार्ड (PAN CARD) को अपने बैंक खातें से लिंक कराने को कहा है। जिन लोगों ने इसे लिंक नहीं कराया है वे सतर्क हो जाएं।
क्योंकि जल्द ही सरकार ऐसे लोगों को डाटा तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। ऐसे लोगों पर जुर्माने की भी तैयारी शुरू हो गई है।
यदि आपको पैन से अकाउंट को लिंक करने में परेशानी आ रही है या आपको पता नहीं है तो हम आपकी समस्या का हल निकालेंगे। आप इन निर्देशों का पालन करके इसे लिंक करा सकते हैं।
काफी अहम दस्तावेज है परमानेंट अकाउंट नंबर
जिस तरह आधार कार्ड (Aadhar card) सभी के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गया है, ठीक उसी प्रकार पैन कार्ड की महत्वपूर्ण है। बैंक में खाता खोलने से लेकर वित्तीय लेनदेन करने के लिए पैन होना बहुत जरूरी है।
इसके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने, प्रॉपर्टी खरीदने व बेचने के साथ बिजनेस शुरू करने में भी पैन कार्ड बहुत जरूरी हो गया है।
पैन कार्ड (Pan card) को आधार कार्ड और बैंक अकाउंट से लिंक कराना जरूरी है।
अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड बेकार हो जाएगा। साथ ही आपके कई काम अटक सकते हैं। ऐसा नहीं करने पर आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पैन कार्ड को ऐसे लिंक करें
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर जाएं।
– होमपेज पर My Accounts में Profile-PAN Registration पर क्लिक करें।
– एक नया पेज खुलेगा जहां पर खाता नंबर और पैन नंबर दर्ज कर समिट करें।
– इसके बाद आपका अनुरोध प्रोसेसिंग के लिए एसबीआई ब्रांच को भेज दिया जाएगा।
– इसके बाद आपके द्वारा भेजे गए अनुरोध पर एक सप्ताह में कार्रवाई की जाएगी।
– अकाउंट और पैन की लिकिंग की जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी।
एसबीआई शाखा में जाकर पैन कार्ड को लिंक करें
– सबसे पहले अपने निकटतम एसबीआई शाखा पर जाए।
– अपने पैन कार्ड की एक प्रति अपने साथ रखें।
– इसके बाद ‘अनुरोध पत्र’ भरें।
– पैन कार्ड की जेरोक्स कॉपी के साथ पत्र जमा करें।
– सत्यापन के बाद, प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
– लिंकिंग की स्थिति के बारे में आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक SMS प्राप्त होगा।