हिमाचल प्रदेश के मनाली में धाकड़ गर्ल कंगना रनोट (Kangana Ranaut) आलीशान घर बनाया है।
जिसकी तस्वीर Social Media पर शेयर की है। कंगना ने अपना यह घर टिपिकल पहाड़ी स्टाइल में बनवाया है।
घर की दीवारों (Walls) को नदी के पत्थरों और यहां की लोकल स्लेट और लकड़ियों से बनवाया है।
कंगना घर की तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, यह भारतीय लेबल का है।
North East से इसका डिजाइनर (Designer) भी है।यह सभी लोग बहुत टैलेंटेड और ब्रिलिएंट हैं, मैं इनकी फैन हो गई हूं।