वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) के सर्वे का आदेश देने वाले वाराणसी के सिविल जज रवि कुमार दिवाकर का तबादला कर दिया गया है। उन्हें बरेली जिला भेज दिया गया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने 121 सिविल जजों का ट्रांसफर किया है, जिसमें रवि कुमार दिवाकर भी शामिल है। ट्रांसफर किए गए सभी जजों को 4 जुलाई तक अपना पदभार ग्रहण करना होगा।
सूत्रों ने दिवाकर के तबादले को रूटीन करार देते हुए कहा कि इसका ज्ञानवापी मामले से कोई संबंध नहीं है।
दिवाकर ने ज्ञानवापी मामले की सुनवाई के दौरान जान से मारने की धमकी मिलने का भी दावा किया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी।