सियोल: हिपहॉप गर्ल ग्रुप (Hip-Hop Girl Group) एक्सजी ने घोषणा की है कि वह पहली बार लाइव परफॉर्म करेगा।
अगले 29 जून को यूट्यूब पर यह लाइव परफॉर्मेस (live performance) देखा जा सकेगा। इसी दिन एक्सजी का सेकंड सिंगल मस्कारा भी रिलीज होगी।
एक्सजी के यूट्यूब चैनल (Youtube channel) में एक्सजी मस्कारा लाइव स्टेज टाइटल से एक पेज बनाया गया है।
29 जून को साढ़े पांच बजे प्रसारित किया जाएगा
इस लाइव परफॉर्मेंस का एक टीजर वीडियो भी जारी किया गया है, जिसे देखने के बाद दुनिया भर के फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
एक्सजी का पहला लाइव परफॉर्मेंस एक्सजी मस्कारा लाइव स्टेज 29 जून को जापान के समय के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे प्रसारित किया जाएगा। म्यूजिक वीडियो (music video) भी उसी दिन जारी किया जाएगा।
एक्सजी के सेकंड सिंगल मस्कारा (second single mascara) के टीजर को फैंस काफी पसंद कर रहे है।