गुमला : जिले के छह युवाओं ने 18380 फीट की ऊंचाई पर स्थित खारदुंग ला दर्रे और कारगिल (Khardung La Pass and Kargil) का साहसिक व रोमांचक सफर पूरा किया है।
इन जोशीले नौजवानों में राघव साहू, अक्षय कुमार पाण्डेय, मनीष कुमार, रोशन साहू, शिवम सिंह व विक्रम सिंह शामिल हैं।
दिल्ली से मनाली और लेह से खारदुंगला का सफर बाइक से तय किया
इन युवाओं ने रांची से दिल्ली (Ranchi to Delhi) तक का सफर ट्रेन से और दिल्ली से मनाली फिर लेह से खारदुंगला तक लगभग 1300 किमी का सफर बाइक से तय किया।
राघव साबू ने कहा कि हम सबों को बहुत दिनों से इस यात्रा में जाने की इच्छा थी। इस यात्रा में रोमांच और मस्ती भी है। हमने 26 जून को दोनों जगहों पर तिरंगा लहराकर वर्षो के सपने को सच किया।
अक्षय कुमार पाण्डेय (Akshay Kumar Pandey) ने कहा कि मैं जब लेह की सरगर्मियों को पीछे छोड़ खारदुंगला की ओर बढ़ रहा था तो मेरे सपने में भी नहीं था कि आज कुछ ऐसा देखने को मिलेगा।
जैसे-जैसे शहर (City) छूटता गया आसमान का रंग गहरा और गहरा होता गया। आंखों को चौंधिया देने वाली चमक। मोड़ तो इतने मिले कि याद भी नहीं रहा। ये रास्ते जितने दिल फरेब हैं, उतने जानलेवा भी हैं।