हजारीबाग: पेलावल थाना पुलिस (palaval police station) ने दो युवकों को नशीले पदार्थ और हथियार के साथ गुरुवार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (chief judicial magistrate) के न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
युवाओं के बीच नशे का कारोबार करते थे नशे का कारोबार
जेल जाने वाले युवकों में शहजादा उर्फ छोटी और मिराज उर्फ गोदला शामिल है । दोनों युवकों के पास से पुलिस ने कोरेक्स का बोतल ,नशीला टेबलेट और लोडेड देशी पिस्टल मैगजीन (Loaded Desi Pistol Magazine) बरामद किया है ।
दोनों युवक क्षेत्र में युवाओं के बीच नशे का कारोबार (drug trade among youth) करते थे। इसकी सूचना जब आम लोगों को मिली तो दोनों युवकों को दबोच कर जमकर पिटाई करने के बाद पेलावल थाना पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पर आर्म्स एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।