दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र के महारो में संचालित दो आरा मिलों में शुक्रवार को DFO अभिरुप सिन्हा (DFO Abhirup Sinha) की अगुआई में छापेमारी (Raid) की गई।
इसमें देवघर रोड स्थित मिल को सील कर दिया गया है, जबकि भागलपुर रोड स्थित मील को यथास्थिति में रखा गया।
DFO ने बताया कि इन सभी मीलों को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा निर्देश दिया गया था कि जितनी लकड़ी जमा है उसकी चिरायी कर मील को बंद कर देना है।
कई गुना ज्यादा माल छापेमारी में पाया गया
इससे पूर्व जांच में जितना सेप्टी माल पाया गया था। उससे कई गुना ज्यादा माल छापेमारी में पाया गया है। इसलिए लालू मुखर्जी (Lalu Mukherjee) के मील को सील किया गया है।
इस छापेमारी में लगभग एक हज़ार सेफ्टी अवैध लकड़ी (safety illegal wood) पायी गयी है, जिसमें शीशम, सागवान, चोडरा, अनकट लकड़ी शामिल है।