लोहरदगा: जिले में बकरीद (Bakrid) का पर्व शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाया गया। विभिन्न मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गई। लोगों ने एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए थे। SP आर रामकुमार स्वयं लोहरदगा शहर में साईकिल से घूमते रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
जगह-जगह पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई थी। बकरीद को लेकर मुस्लिम समुदाय (Muslim community) के लोगों में उत्साह देखा गया।