रांची: रांची की महिला दारोगा संध्या टोपनो (Sandhya Topno) की हत्या के मामले में SSP ने कार्रवाई करते हुए तुपुदाना थानेदार कन्हैया सिंह को निलंबित कर दिया है।
उनके स्थान पर मीरा सिंह को तुपुदाना का नया थानेदार बनाया गया है। इस मामले को लेकर कन्हैया सिंह सवालों के घेरे में थे।
उल्लेखनीय है कि तुपुदाना थाने में पदस्थापित 2018 बैच की दारोगा संध्या टोपनो पशु तस्करों (Animal Smugglers) ने पिकअप वैन (Pickup Van) से कुचल कर हत्या कर दी थी।
बुधवार की देर रात करीब दो बजे तुपुदाना के तत्कालीन थानेदार कन्हैया सिंह को सूचना मिली थी कि सिमडेगा से गो तस्कर पिकअप वैन से गोवंश की तस्करी कर रहे हैं।
एक चालक था जो मौके से भाग गए
तस्कर तीन जिलों की बैरिकेडिंग (Barricading) को तोड़ते हुए रांची पहुंचे लेकिन सूचना मिलने के बावजूद तुपुदाना थानेदार ने खुद दलबल के साथ बैरिकेडिंग नहीं की, बल्कि दारोगा संध्या टोपनो को चेकिंग अभियान में लगा दिया।
संध्या टोपनो (Sandhya Topno) ने तस्करों को रोकने का प्रयास किया लेकिन गोवंश तस्करों (Cattle Smugglers) ने कुचल कर उनकी हत्या कर दी।
हालांकि, महिला दारोगा संध्या टोपनो के साथ एक हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) और एक चालक था जो मौके से भाग गए।