अररिया: नाबालिग दुष्कर्म (Rape) पीड़िता से रविवार देर रात आखिरकार आरोपी युवक ने गुपचुप तरीके से परसा हाट शिव मंदिर में शादी (Marraige) कर ली।
शादी में लड़की के परिजन, आराेपी प्रदीप के साथ सभी परिजन व गांव के गिने-चुने लोग शामिल हुए।
विवाह कार्यक्रम के दौरान इस बात का ध्यान रखा गया कि कोई शादी समारोह की मोबाइल से रिकॉर्डिंग न कर ले। जबकि सबूत के लिए पूरे आयाेजन की वीडियोग्राफी (Videography) कराई गई है।
मामला रखा गुप्त, कोई फ़ोटो भी लीक न हो
वहीं इस शादी को इतना गुप्त रखा गया था कि कोई फ़ोटो लीक (Photo leak) न हो सके। वहीं नाबालिग (Minor) की शादी के बाद कुछ लोग दोनो को गांव से कहीं बाहर भेजने की बात भी सामने आ रही थी।
ताकि बात आगे न बढ़ सके। वहीं नाबालिग लड़की की कथित Rape से लेकर शादी (Marraige) तक में कई सवाल खड़े हो रहे है। गांव के लोग इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।
इधर मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि शादी (Marraige) की जानकारी उन्हें मिली है। लड़की के ही परिजन शादी के लिए युवक पर दवाब बनाया था। नाबालिग (Minor) होने की जानकारी उन्हें नहीं है।
मंदिर में दोनों की करवा दी गई शादी
ग्रामीणों में इस बात की चर्चा है कि प्रदीप के परिवार वालों ने कानून के डर से गुपचुप तरीके से शादी (Marraige) की है।
इसलिए शादी की रजामंदी होने के बाद प्रदीप के परिजनों ने कुछ लोगों को भेजकर लड़की को समझा-बुझाकर थाने से लौटा दिया। इसके बाद रात्रि के दो बजे परसा हाट मंदिर में दोनों की शादी (Marraige) करवा दी गई।