पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव के घर पहुंची ईडी की टीम

News Alert
1 Min Read

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पांचवें दिन शुक्रवार को भी साहिबगंज (Sahibganj) में जांच कर रही है।

ED की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव (Dahu Yadav) के घर पहुंची है और जांच कर रही है।

दाहू यादव ही पंकज मिश्रा के कारोबार की देखरेख करता है

बताया जा रहा है कि ED की टीम साहिबगंज-मनिहारी के बीच फेरीसेवा का संचालन करने वाले राजेश यादव उर्फ दाहू यादव के घर पहुंची।

दाहू यादव पंकज मिश्रा का करीबी है। ED के अनुसार, दाहू यादव ही पंकज मिश्रा के कारोबार की देखरेख करता है।

ED की टीम शुक्रवार को उसके शोभनपुर भट्ठा स्थित घर पहुंची और घरों की तलाशी ली। टीम के साथ जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार भी मौजूद थे। जांच पड़ताल के बाद टीम लौट गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि इससे पहले दाहू यादव के यहां आठ जुलाई को भी ईडी ने दबिश दी थी। दिनभर जांच-पड़ताल की थी।

इस दौरान कुछ नकद और जमीन के कई दस्तावेज मिले थे। इसके बाद ED  ने दाहू यादव को नोटिस देकर रांची बुलाया था। कई दिनों तक पूछताछ भी की थी। फिलहाल दाहू यादव फरार है।

Share This Article