Delhi Govt Jobs, DSSSB Recruitment 2022 : दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने अनेक पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है।
इस अधिसूचना के जरिए TGT, PGT समेत 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 27 अगस्त 2022 हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
मैनेजर – 02 पद
डिप्टी मैनेजर – 18 पद
जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर – 07 पद
असिस्टेंट स्टोर कीपर – 05 पद
स्टोर अटेंडेंट – 06 पद
अकाउंटेंट – 01 पद
टेलर मास्टर – 01 पद
पब्लिकेशन असिस्टेंट – 01 पद
टीजीटी (स्पेशल एजुकेशन टीचर) – 364 पद
पीजीटी (कई विषयों के लिए) – 142
कुल खाली पदों की संख्या – 547 पद
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस विषय के साथ मैट्रिक (कक्षा 10वीं) पास से लेकर संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। टीजीटी पदों के लिए स्पेशल एजुकेशन में ग्रेजुएशन के साथ बीएड होना चाहिए। इसके अलावा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास होना चाहिए। वहीं पीजीटी के लिए संबंधित विषय में पोस्टग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
वहीं आवेदकों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 52 वर्ष तक ही होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। पोस्ट वाइज शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और वेतन की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर ।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी व सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों की भर्ती टीयर 1 या टीयर 2 एग्जाम, स्किल टेस्ट, फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट या ड्राइविंग टेस्ट (Driving test) के आधार पर की जाएगी।