खूंटी: मोहर्रम को लेकर गुरुवार अपराह्न खूंटी थाना परिसर में शांति समिति (Peace Committee) की बैठक हुई।
प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस बार खूंटी में मोहर्रम (Muharram) का जुलूस नहीं निकाला जाएगा।
जिला मुख्यालय के सभी मोहर्रम अखाडे़ में निशान खड़ा किए जाएंगे
बताया गया कि छह अगस्त को जिला मुख्यालय (District Headquarters) के सभी मोहर्रम अखाडे़ में निशान खड़ा किए जाएंगे।
साथ ही मोहर्रम पर जो भी धार्मिक कार्यक्रम होते हैं, वे सभी धार्मिक कार्यक्रम नौ अगस्त को अपने-अपने अखाड़ों में ही किया जाएंगे।
इस अवसर पर मुस्लिम बहुल मुहल्लों में साफ-सफाई के साथ ही टैंकरों से Water की व्यवस्था करने की मांग की गई।
प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी ने इन मांगों पर समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और त्यौहार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।
उन्होंने त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने और किसी भी अप्रिय स्थिति पर तुरंत प्रशासन को सूचना देने की अपील की। बैठक का संचालन थाना प्रभारी कामेश्वर प्रसाद ने किया।
बैठक में ये थे शामिल
बैठक में अंचलाधिकारी मधुश्री मिश्रा, SDPO अमित कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, MLA प्रतिनिधि काशीनाथ महतो, ज्योतिष भगत, जितेंद्र कश्यप, विहिप के जिलाध्यक्ष विनोद जायसवाल, इसराइल अंसारी, अंजुमन इस्लामिया के सदर शमशाद अंसारी, सचिव खालिद हुसैन, राजकुमार गुप्ता, किशोर कुमार गौंझू, बालमुकुंद कश्यप, सयूम अंसारी, बाल गोविंद सिंह, राजेंद्र प्रजापति, नौशाद आलम आरजू, अनिर्बन दास, गोपाल भगत, दामोदर प्रसाद गुप्ता, जावेद अंसारी, विकास गुप्ता सहित अंचल निरीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।