मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने शिंदे सरकार के नए मंत्रियों को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि CM एकनाथ शिंदे कुछ नाम हटा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, जिससे उनकी कैबिनेट में दागियों को जगह मिल गई है।
Ajit Pawar ने कहा कि राज्य में Shinde-BJP सरकार का कैबिनेट विस्तार सवा महीने बाद आज हो गया। कुल 18 विधायकों (18-MLAs) ने मंत्री पद की शपथ ली, लेकिन इनमें से कुछ नाम चौंकाने वाले हैं।
इन नामों से बचा जा सकता था। उन्होंने कहा कि अब सरकार राज्य के मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाए। कई समस्याएं हैं जिनका समाधान किया जाना चाहिए।
TET scam मामले में सामने आये
अजित पवार ने संजय राठौड़ (Sanjay Rathod) का नाम न लेते हुए कहा कि जिन लोगों के बारे में बात की जा रही है, जिन्हें अभी तक क्लीन चिट (Clean Chit) नहीं मिली है, उन्हें कैबिनेट (Cabinet) में ले लिया गया, इससे बचा जा सकता था।
उन्होंने कहा कि अब्दुल सत्तार की बेटियों और बेटों के नाम भी टीईटी घोटाला (TET scam) मामले में सामने आये हैं।
TET Scam की वजह से मुश्किल में फंसे अब्दुल सत्तार को कैबिनेट से बाहर कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को राज्य के वर्षा प्रभावित किसानों की तत्काल मदद करनी चाहिए।