रांची: अंजुमन इस्लामिया (Anjuman Islamia) का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सोमवार को संपन्न हो गया।
30 अगस्त दिन मंगलवार को मतगणना कडरू स्थित हज हाउस (Counting Haj House at Kadru) में होगी। मतदान में कुल 1635 उम्मीदवारों की सूची थी जिसमें लगभग 13 सौ लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया।
इसमें 79 लोग उम्मीदवार (Candidate) थे, जिसमें 59 मजलिस A आमला और 20 पदाधिकारी में शामिल थे। सबसे महत्वपूर्ण पर अध्यक्ष में दो टीम थे।
एक टीम आमीन में अबरार अहमद जो पहले भी दो बार अध्यक्ष (President) रह चुके हैं और दूसरे Team अमन में हाजी मुख्तार। इन दोनों के बीच कांटे का टक्कर रहा।
दोनों के बीच कांटे का टक्कर रहा
वहीं, दूसरी ओर उपाध्यक्ष पद में मोहम्मद नौशाद, नदीम खान ,आसिफ अली ,सज्जाद इदरीसी, मोइनुद्दीन , अनवर हुसैन, खालिक नन्हू। महासचिव में फिरोज जिलानी, Dr. असलम परवेज, मोहम्मद नौशाद , Dr.तारीक हुसैन, मतिउर रहमान ,जबीउल्ला।
संयुक्त सचिव में मोहम्मद शाहिद, नेहाल अहमद ,सादिक लतीफ आर्यन , मंसूर आलम ,शमीम अख्तर शामिल थे। वहीं सबसे खास बात यह है कि पहली बार पांच महिलाओं ने भी अंजुमन इस्लामिया चुनाव (Anjuman Islamia Election) का हिस्सा लिया । इसमें नुसरत, नाजिया तबस्सुम,शहगुफ्ता बानो तरन्नुम ,सादीया शामिल है।