नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (SC) ने किसानों की समस्याओं पर विचार करने और उसके निपटारे के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर किसान आयोग (Farmers Commission) बनाने की मांग पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। Court ने कहा कि इस तरह का फैसला लेना सरकार का काम है।
किसान आयोग बनाने की सिफारिश 2004 में बने स्वामीनाथन आयोग ने की थी
यह याचिका शिव कुमार त्रिपाठी (Petition Shiv Kumar Tripathi) ने दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि किसान आयोग बनाने की सिफारिश 2004 में बने स्वामीनाथन आयोग ने की थी लेकिन अभी तक स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं किया गया है।