रांची: केन्द्रीय मनोचिकित्सा संस्थान में गुरुवार को देश के पहले ब्रेन स्टिमुलेशन लैब (Brain stimulation lab) की शुरुआत हुई।
इसे “प्रेसिजन, पर्सनलाइज्ड न्यूरोमॉड्यूलेशन” (Personalized Neuromodulation) सुविधा कहा जाता है। इस लैब का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. बासुदेव दास ने किया।
उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य में अत्याधुनिक उपचार और शोध के लिए इस प्रकार की सुविधा युक्त देश यह का पहला संस्थान है।
इस तरह की मशीन सुविधा (Machine facility) होने से मरीज के नये सेवाओं और समस्याओं को उचित रूप से समझा जा सकता है और शोध के विकास को नयी गति दी जा सकती है।
75 प्रशिक्षु को इस मशीन के बारे में व्यक्तिगत और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया
प्रयोगशाला के प्रभारी Pro. Nishant Goyal ने बताया कि इस प्रणाली का उपयोग करके हम मरीजों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुसार मस्तिष्क उत्तेजना उपचार प्रदान कर सकते हैं।
इससे इस क्षेत्र में नैदानिक अनुसंधान के साथ मरीजों के लिए उचित उपचार भी किया जा सकता है ।
इस कार्यक्रम में कनाडा से आए डॉ. सुहास, तंत्रिका वैज्ञानिक ने संस्थान के लगभग 75 प्रशिक्षु को इस मशीन के बारे में व्यक्तिगत और व्यावहारिक प्रशिक्षण (Personal and practical training) दिया ।