नई दिल्ली: दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Education Minister Manish Sisodia ) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित निगम के स्कूल पूरी तरह से जर्जर और खस्ताहाल कमरों में चलाए जा रहे हैं इसलिए देश के भविष्य के साथ इस तरह खिलवाड़ करने के लिए भाजपा को माफी मांगनी चाहिए।
आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने आज निगम द्वारा संचालित स्कूलों का दौरा किया जिसमें पता चला कि BJP शासित निगम के स्कूल पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। टीन शेड (Teen Shed) वाले खस्ताहाल कमरों में एक साथ तीन-तीन कक्षाएं चल रही हैं।
देश के भविष्य के साथ इस तरह खिलवाड़ करने के लिए BJP को माफी मांगनी चाहिए
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि BJP ने 17 साल निगम की सत्ता में रहते हुए गरीब बच्चो को ऐसे स्कूल व शिक्षा व्यवस्था दी है। दिल्ली व देश के भविष्य के साथ इस तरह खिलवाड़ करने के लिए BJP को माफी मांगनी चाहिए।
AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश स्थित स्कूल का दौरा किया और कहा कि निगम के स्कूल के अंदर कक्षाओं में पक्की छत नहीं है। एक कक्षा के अंदर दो से लेकर तीन कक्षाओं को एक साथ पढ़ाया जाता है।
MCD के स्कूलों में शिक्षकों की इतनी कमी है कि नर्सरी से लेकर पांचवी तक कुल सात कक्षाएं चलती हैं। इनको पढ़ाने के लिए केवल दो अध्यापक हैं और एक प्रिंसिपल है।
उन्होंने कहा कि BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने तीन दिन पहले चुनौती दी कि उन्हें दिल्ली सरकार के स्कूल घुमाया जाएं। जब उनको मैं दिल्ली सरकार के स्कूलों में ले गया तो दो स्कूल देखने के बाद में भाग गए।
उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर विधानसभा में इंद्रपुरी स्थित MCD स्कूल देखने गया तो वहां ताला लगा हुआ था। स्कूल में ताला लगाकर BJP ने साबित कर दिया है कि उनके स्कूल किसी को दिखाने लायक नहीं हैं। निगम के स्कूलों के बच्चे आज भी अच्छी सुविधाओं से वंचित हैं। बच्चे छप्पर के कमरों में टाट-पट्टी पर पढ़ते हैं।
दिल्ली सरकार ने शिक्षा के ऊपर एक चौथाई बजट खर्च किया है
विधायक दिलीप पांडे (MLA Dilip Pandey) ने कहा कि BJP ने MCD के स्कूलों में पांचवी तक पढ़ने वाले बच्चों की नींव को खोखला कर दिया है।
एक तरह से उन्होंने इस देश की नींव को खोखला करने का काम किया है। निगम के स्कूल की खिड़कियों के शीशे टूटे पड़े हुए हैं और सीमेंट उखड़ रहा है।
इमारत जर्जर हो चुकी है। ऐसे में यहां पढ़ने वाले बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने शिक्षा के ऊपर एक चौथाई बजट खर्च किया है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हुई क्रांति ने पूरी दुनिया में शिक्षा का डंका बजाया है।
विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में जो सुविधाओं मिल रही हैं वह यहां भी होनी चाहिए MCD के स्कूल के अंदर कक्षाओं में पक्की छत नहीं है।
क्लास रूम की छत टीन की है और फर्श सीमेंट का है। दिल्ली में 12 महीने में आठ महीने गर्मी पड़ती है। ऐसे में टीन शेड के अंदर बच्चों का पढ़ना काफी मुश्किल भरा होता है।
जब बच्चों से हाथ उठाकर पूछा तो पता चला कि आधे बच्चे कक्षा दो और आधे कक्षा पांच के थे। एक क्लास के अंदर दूसरी और पांचवी क्लास के आधे-आधे बच्चे बैठे हुए हैं।
इन बच्चों और मेहनत करने वाले टीचर का दर्द समझिए। पांच घंटे में दोनों क्लासों को एक साथ कैसे पढ़ाएंगे। आधे बोर्ड पर दूसरी क्लास और आधे बोर्ड पर पांचवीं कक्षा को पढ़ाया जा रहा है।