रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) के विशेष सत्र को लेकर रांची में राजनीति के गलियारों में हलचल मची हुई है। इसे लेकर भाजपा काफी ज्यादा सरकार के खिलाफ आक्रामक मुद्रा में नजर आने वाली है।
सोमचार से शुरू हुए इस विशेष सत्र से पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेताओं ने विधानसभा गेट पर प्रदर्शन किया। भाजपा ने सरकार पर मुस्लिम तुष्टीकरण करने का आरोप लगाया है।
साथ ही बीजेपी दुमका की छात्रा अंकिता हत्याकांड की CBI जांच कराने, पांडू के महादलित परिवारों को उजाड़ने वालों को कड़ी सजा देने और CM हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग कर रहे है।
सोमवार को सदर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपना भाषण पेश किया
भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि फ्लोर टेस्ट की जरूरत नहीं थी। न भाजपा ने, न गवर्नर ने, न हाईकोर्ट और न सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट (Floor test) की मांग की थी।
सरकार अपने पाप से पर्दा हटाने के लिए यह सब कर रही है। उन्होंने कहा कि सदन के अंदर भाजपा को भी समय मिले। अगर सिर्फ मुख्यमंत्री बोलेंगे और हमें बोलने का मौका नहीं मिला तो सदन नहीं चलने देंगे।
बहरहाल, सोमवार को सदर में मुख्यमंत्री Hemant Soren ने अपना भाषण पेश किया। इस दौरान भाजपा नेताओं का हंगामा भी जारी रहा।