रांची: करम पूजा (Karam Puja) को देखते हुए रांची में पुलिस प्रशासन (Police administration) ने कई तरह की शहर में पाबंदियां लगा दी हैं। इसमें यातायात व्यवस्था पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।
प्रकृति के पर्व में शामिल होने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशान का सामना नहीं करना पड़े इसे देखते हुए यातायात व्यवस्था में कई तरह के बदलाव किए गए हैं।
इसके मद्देनजर मंगलवार शाम सात से गुरुवार सुबह आठ बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। जबकि वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसे देखते हुए Root का भी निर्धारण कर दिया गया है।
हजारीबाग की ओर जाने वाले वाहनों को यहां से गुजरना होगा
पिस्का मोड़ से हजारीबाग रोड जाने वाले सभी बड़े वाहन तिलता चौक से रिंग रोड Law University होकर हजारीबाग रोड की ओर जाएंगे।
इसी प्रकार हजारीबाग रोड से लातेहार, पलामू, गढ़वा, इटकी रोड, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा रोड, पिस्कामोड़ जाने वाले भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड लॉ यूनिवर्सिटी तिलता चौक होकर जाएंगे।
खूंटी (Khunti) की तरफ से आने वाले बड़े वाहन रिंग रोड से रामपुर, नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिलवे, खेलगांव, बूटी मोड़ से हजारीबाग रोड से खूंटी की ओर जाएंगे।
जमशेदपुर से आने वाले वाहन इन मार्गों से गुजरेंगे
वहीं, जमशेदपुर रोड से हजारीबाग रोड (Hazaribagh Road) जाने वाले सभी मालवाहक वाहन नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिलवे, बूटी मोड़ से हजारीबाग रोड की ओर जाएंगे।
हजारीबाग रोड से जमशेदपुर जाने वाले वाहन खेलगांव, टाटीसिलवे, दुर्गा सोरेन चौक, नामकुम से परिचालन करेंगे। वहीं गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी रोड से जमशेदपुर जाने वाले सभी मालवाहक वाहन एवं जमशेदपुर रोड से गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी रोड जाने वाले वाहन रिंग रोड से गंतव्य तक जाएंगे। बता दें कि करम पूजा को लेकर शहर में भीड़भाड़ की स्थिति बनी रहती है।
इसे देखते हुए ही यह व्यवस्था की गई है। पुलिस कर्मचारी (police personnel) हर जगह वाहनों का प्रवेश न हो इस पर बैरिकेडिंग लगाकर नजर बनाए हुए हैं।