नई दिल्ली: ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) के सम्मान में भारत ने 11 सितंबर रविवार को एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
केन्द्र सरकार (Central Government) की एक विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय शोक के दौरान देशभर में सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा तथा सरकारी स्तर पर कोई मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा।
करूणामय व्यक्तित्व का उल्लेख किया
महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने महारानी को वर्तमान समय की एक बड़ी शख्सियत बताया। साथ ही उनके करूणामय व्यक्तित्व का उल्लेख किया जिसमें ब्रिटेन और वहां की जनता को प्रेरणादायक नेतृत्व प्रदान किया।