सरायकेला: ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-रांची मार्ग पर दारूदा में छोटु भाई लाईन होटल (Line Hotel) के समीप बिहार से आ रही महारानी एक्सप्रेस बस (Maharani Express Bus) ने चावल लदे खड़ी ट्रेलर (Trailer) को पीछे से टक्कर (Hit) मार दी।
इस दुर्घटना में बस के कंडक्टर जहानाबाद निवासी रामजी यादव की घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई उसपर सवार जबकि खलासी समेत 13 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। घटना सोमवार अहले सुबह तीन बजे की है।
जानकारी के अनुसार, महारानी बस (Maharani Bus) बिहार के पाली, जहानाबाद से टाटा जा रही थी। इसी दौरान दारूदा स्थित छोटु भाई लाईन होटल के समीप चावल लदा खड़ा ट्रेलर (Trailer) (संख्या- NH01N/6522) को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए।
टक्कर मारने के बाद चालक फरार हो गया
घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर सदलबल पहुंचे ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और सभी घायलों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस (108 Ambulance) से जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल (MGM Hospital) भेजा गया।
बस में सवार यात्रियों (Passengers) ने बताया कि बस चालक नशे में धुत था और काफी तेज गति से बस चला रहा था। यात्रियों (Passengers) द्वारा उसे बस को बस धीरे चलाने के लिए कई बार कहा भी गया था। टक्कर मारने के बाद चालक (Driver) फरार हो गया।