रांची: रांची (Ranchi) के सुखदेव नगर थाना पुलिस ने मधुकम से सोमवार को सुतली बम (Twine bomb) बरामद किया है।
मामले में पुलिस ने पिंटू वर्मा को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सन्नी सिंह गिरोह (Sunny Singh Gang) का एक अपराधी पिंटू वर्मा अपने साथ हथियार और बम रखा हुआ है।
स्क्वायड टीम को बुलाकर बम को डिफ्यूज किया गया
सूचना के बाद उक्त स्थान पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान पिंटू वर्मा (Pintu verma) के आवास से एक सुतली बम बरामद किया गया। मामले में पिंटू वर्मा को गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद बम स्क्वायड टीम को बुलाकर बम को डिफ्यूज (Diffuse) किया गया। डिफ्यूज करने के दौरान बम से धुआं और आवाज भी निकला। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है।