रांची: नामकुम थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म (Rape) मामले के आरोपित पौलूस तिर्की को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है।
नामकुम थाना क्षेत्र के पलांडू गांव के एक नाबालिग (छह) के साथ गांव के ही पौलूस तिर्की (Paul Tirkey) (25) ने दुष्कर्म किया। सोमवार को नाबालिग स्कूल जा रही थी।
इसी दौरान बारिश के कारण वह रास्ते में रुक गयी। इसी क्रम में पीछे से आ रहा पौलूस School पहुंचाने की बात बोलकर नाबालिग को अपने साथ ले जाकर सूनसान स्थान में स्थित एक टूटे फुटे घर में घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने मामले में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया
इसके बाद नाबालिग को छोड़कर फरार हो गया। बच्ची रोते हुए घर पहुंची और घटना की जानकारी अपनी मां को दी। मां ने मामले की जानकारी गांव वालों को दी।
इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के निशानदेही पर आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में POCSO ACT के तहत मामला दर्ज किया है।