नई दिल्ली: भारत में Honda की लग्जरी सेडान अमेज नया माइलस्टोन तैयार किया गया है। जिसकी शुरुआती कीमत 6.62 लाख रुपए रखी गई है।
दरअसल, यह कार 5 लाख यूनिट की सेल्स आंकड़े को पार कर चुकी है। होंडा अमेज (Honda Amaze) पर इस महीने 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट Discount के साथ लॉयल्टी बोनस (Loyalty bonus) दिया जा रहा है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
New Amaze के पावरट्रेन में 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन है, जो 90bhp और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, एक 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन है, जो 100bhp की पावर और 200Nm का टार्क जनरेट करता है।
अमेज में ट्रांसमिशन ऑप्शन (Transmission Options) के लिए एक मैनुअल गियरबॉक्स और एक सीवीटी के बीच एक ऑप्शन मिलता है।
Honda Amaze को E, S, V और VX जैसे चार वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। डिजाइन की बात करें तो अमेज में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर, एक ट्वीड फ्रंट ग्रिल और क्रोम सराउंड देखने को मिलता है।
इसकें अलावा, लाइटिंग के लिए इस कार में LED हेडलैंप्स, फ्रंट फॉग लाइट और C-शेप LED टेललाइट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
ORVMs के साथ 15-इंच के एलॉय व्हील्स और न्यू पेंट स्कीम मिलता है। इसे पांच रंगों-प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, लूनर सिल्वर, मॉडर्न स्टील मेटैलिक और मेटैलिक रेडिएंट रेड में खरीदा जा सकता है। इसका मैनुअल गियरबॉक्स 24.7 kmpl और CVT गियरबॉक्स 21 kmpl का माइलेज (Mileage) देता है।