सुदेश महतो ने पलामू में नेताओं के साथ की बैठक

News Alert
1 Min Read

मेदिनीनगर: आजसू के केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो (Central President Sudesh Kumar Mahto) की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई।

सुदेश महतो ने कहा कि आजसू लगातार 1932 खतियान और आखिरी सर्वे को अधार मान कर स्थानीय और नियोजन नीति बनाने की मांग को लेकर आन्दोलन कर रही है।

साथ ही पिछड़ा वर्ग को जनगणना (Census) कराकर हिस्से के अनुसार आरक्षण की मांग सदन से सड़क तक करती रही है। हेमंत सरकार के 33 माह गुजरने पर भी न खतियान और न आरक्षण पर ही Cabinet में चर्चा हुई।

पलामू के मुख्य प्रभारी को पुनः निलम्बन वापस कराकर कार्य सौंपेंगे

सुदेश ने कहा कि पलामू के मुख्य प्रभारी हसन अंसारी बबलू गुप्ता के निलंबन को पुनः निलम्बन वापस कराकर कार्य सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के 81 विधानसभा (Assembly) से पद यात्रा कर राजभवन (Raj Bhavan) में राजपाल (Rajpal) को ज्ञापन सौंपेंगे।

Share This Article