लोहरदगा: उपायुक्त Dr. वाघमारे प्रसाद कृष्ण (Deputy Commissioner Dr. Waghmare Prasad Krishna) की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना (Chief Minister’s Health Assistance Scheme) की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई।
बैठक में कुल 43 मामलों की समीक्षा की गई। इसमें 17 ST, 02 SC-24 पिछड़ा वर्ग के मामले थे। साथ ही लाभुकों की बीमारी अनुसार विभागीय संकल्प में निर्धारित मापदंडों के अनुसार सहायता राशि सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी।
अधिकारीगण रहे उपस्थित
बैठक में आइटीडीए (ITDA) निदेशक अरविंद कुमार लाल, जिला कल्याण पदाधिकारी नारायण राम, सिविल सर्जन Dr. संजय कुमार सुबोध, विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल, जिला परिषद सदस्य सुखदेव उरांव उपस्थित थे।