हजारीबाग: पंचायत जनप्रतिनिधियों का शिक्षा (Education) के क्षेत्र में लोक भागीदारी एवं उनकी अहम भूमिका को लेकर गुरुवार को राजकीय प्लस टू जिला स्कूल (Rajkiya Plus Two Zilla School) के प्रांगण में जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त Nancy Sahai ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने में मुखिया एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका है।
पंचायत की समस्या को लेकर सीधे संपर्क करने की सलाह दी
गांव के सरकारी विद्यालय, मॉडल स्कूल, कस्तूरबा विद्यालय या अन्य आवासीय विद्यालयों में हम सब मिलकर कार्य करें तो गुणवत्तापूर्ण एवं बेहतर शिक्षा बच्चों को दिलाने में सफल होंगे।
दिव्यांग बच्चों के प्रति भी सहयोगात्मक भूमिका निभाने एवं पंचायत की समस्या को लेकर सीधे संपर्क करने की सलाह दी।
इस मौके पर DEO उपेंद्र नारायण, DSE संतोष गुप्ता, DAV के प्राचार्य अशोक कुमार, साईट सेवर्स के राज्य पदाधिकारी Dr. जितेंद्र कुमार, BPO नागेश्वर सिंह, बंशीधर राम, मुखिया अर्जुन पांडेय, सुनीता देवी सहित कई माैजूद थे