रांची: राजधानी रांची (Ranchi ) में दुर्गा पूजा (Durga Puja )के दौरान महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा पर पुलिस विशेष ध्यान दे रही है।
इस वर्ष महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए शक्ति कमांडो ( Sakti Commando ) और महिला पुलिसकर्मियों (women policemen 0fficer )की तैनाती की जाएगी।
तीन हजार से अधिक अतिरिक्त बलों की तैनाती
सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिले में लगभग तीन हजार से अधिक अतिरिक्त बलों की तैनाती की गयी है। इसमें आईआरबी (IRB )की एक, जैप की पांच, रैप की दो कंपनी सहित अन्य पुलिस बल ( Police Force ) शामिल है।
एसएसपी किशोर कौशल ( SSP Kishor Koshal )ने मंगलवार को बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को (safety of women) देखते हुए अलग-अलग जगहों पर शक्ति कमांडो ( Sakti Commando ) को विशेष तौर पर तैनात किया गया है। इसके अलावा बड़े-बड़े पूजा पंडालों में ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी रखी जायेगी।
दुर्गा पूजा को लेकर रांची पुलिस तैयारी
एसएसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे(untoward incident)। इसे लेकर हर स्तर पर रांची पुलिस तैयारी कर चुकी है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए रांची पुलिस की विशेष टीम बनी हुई है।
संवेदनशील जगहों पर रांची पुलिस की टीम सादे लिबास में तैनात होगी। थाने की पेट्रोलिंग गाड़ी (patrol car)को भी लगातार गश्त लगाने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा सीमावर्ती इलाके में आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच चल रही है।