पटना: बिहार सरकार (Bihar government) ने छह IPS Officers का तबादला किया है। गृह विभाग (Home Department) ने आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
इसके अनुसार 1995 बैच की IPS अधिकारी और अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पटना आर. मलारविझी का तबादला (Transfer) अपर पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग), अपराध अनुसंधान विभाग, Patna में किया गया है।
1996 बैच के पुलिस अधिकारी और अपर पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग), अपराध अनुसंधान विभाग, पटना को अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) Patna भेजा गया है। उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा, पटना का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
किन्हे कहां भेजा गया
2007 बैच के पुलिस अधिकारी (Police officer) और पुलिस उप-महानिरीक्षक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (उत्तरी मंडल) मुजफ्फरपुर दलजीत सिंह को अतिरिक्त प्रभार पुलिस उप-महानिरीक्षक (ड.नि.) अपराध अनुसंधान विभाग, पटना भेजा गया है।
2010 बैच के पुलिस अधिकारी और पुलिस अधीक्षक, रेल, पटना प्रमोद कुमार मंडल को पुलिस अधीक्षक, रेल मुजफ्फरपुर भेजा गया है।
2013 बैच के पुलिस अधिकारी और नगर पुलिस अधीक्षक,गया राकेश कुमार को समादेष्टा, अश्वरोही विशेष सशस्त्र पुलिस ,आरा भेजा गया है।
2013 बैच के पुलिस अधिकारी और पुलिस अधीक्षक, रेल, मुजफ्फरपुर अशोक कुमार प्रसाद को नगर पुलिस अधीक्षक, Gaya भेजा गया है।