रामगढ़: जिले में बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग ने मूक-बधिर बच्चों की (Deaf Children) सहायता के लिए बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शहर के सुभाष चौक पर कैंटोनमेंट बोर्ड के (Cantonment Board )द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों स्कूल में सीएसआर फंड के तहत स्वास्थ्य शिविर (Health Camp )लगाया गया।
दिव्यांग बच्चों के लिए डॉक्टर ने उपलब्ध कराएं मनोरंजन के सामान
इयर सोल्यूशन रांची के डॉक्टर धीरज कुमार ने सभी बच्चों की जांच की। इसमें चार बच्चों आफरीन, लक्की कुमार, आकाश अग्रवाल, निशांत शर्मा को कान की मशीन लगवाई गई। जो बच्चे चल नहीं पाते उनके लिए व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई। बच्चों के मनोरंजन के लिए कैरम बोर्ड, वुडन पजल, फुटबॉल, फिजियोबॉल एवं किड्स कार्टून( Kids Cartoon) का सहयोग दिया गया।
मौके पर कैंटोमेंट बोर्ड के (Cantonment Board ) श्रीनिवास राव, बिहार फाउंड्री एण्ड कास्टिंगस लिमिटेड के प्रबंधक राकेश गुप्ता, अजय कुमार बेहुरिया (हेड एचआर), सैबाल कुणार (मैनेजर), अभिषेक प्रसाद (मैनेजर) सहित अन्य उपस्थित थे।