रांची: बुढ़मू थाना क्षेत्र के बनगांवा गांव में मारपीट की वारदात में 45 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई।
मरने वाला युवक पूरन महतो इसी गांव का रहने वाला बताया गया है।
हालांकि दो पक्षों में हुई इस मारपीट की घटना में चार अन्य लोग घालय भी हुए हैं।
गुरुवार सुबह हुई इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस से पूरन महतो और चंदर राय को सीएचसी पहुंचा।
लेकिन पूरन को बचाया नहीं जा सका। जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गंभीर रूप से घायल चंदर को रिम्स किया रेफर
वहीं गंभीर रूप से घायल चंदर राय को इलाज के लिए रिम्स (RIMS) रेफर कर दिया।
घायलों में पूरन की पत्नी पुनिया देवी, पुत्र राजेन्द्र यादव और बहू सुनीता देवी भी शामिल हैं।
पूरन के परिजनों ने बताया कि पूरन का बेटा चरवाही कर लौट रहा था, उसी दौरान चंदर राय और उसके परिजनों ने पूरन के बेटे पर पत्थर फेंक दिया।
इसके बाद वह भागकर घर आ गया। इधर, चंदर राय अपने परिजनों के साथ पूरन महतो के घर आया, जहां दोनों पक्षों के बीच बहस के दौरान जमकर मारपीट हुई।
पूरन ने परिजनों के साथ मिलकर किया हमला
चंदर के परिजनों ने बताया कि पूरन अपने परिजनों के साथ हम लोगों पर हमला कर दिया।
बताया जाता है कि दो वर्ष पहले शराब पीने को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी।
इसके बाद से दोनों के परिजनों के बीच संबंध ठीक नहीं थे। इस घटना से मृतक के परिजन आक्रोशित हैं।
सड़क रहती तो समय पर पहुंच जाती एंबुलेंस, बच जाता पूरन
पूरन महतो को घायल अवस्था में बुढ़मू थाना प्रभारी कमलेश राय की पहल पर थाना के जवानों और परिजनों ने लगभग डेढ़ किमी खाट में ढोकर सड़क तक लाया।
ग्रामीणों ने कहा कि पूरन के घर, टोले तक सड़क रहती और एंबुलेंस वहां तक पहुंचती तो उसकी जान बच जाती।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
तीन को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
मृतक पूरन महतो के पुत्र राजेन्द्र यादव ने चंद्र राय, कुशल राय, किशन राय, अरुण राय, विजय राय, विनय, पवन और पंकज आदि पर हथियार के साथ घर में घुसकर पिता की हत्या का आरोप लगाया है।
इस मामले बुढ़मू पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।