हजारीबाग: पिछले छह-सात महीने से वेतन के बिना कार्य कर रहे DRDA कर्मियों की मुश्किलों को समझते हुए जिले की उप विकास आयुक्त (Deputy Development Commissioner) प्रेरणा दीक्षित ने दुर्गा पूजा (Durga Puja) जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार के मौके पर तात्कालिक रूप से इन कर्मियों के लिए अन्य मद से वेतन भुगतान कराने की व्यवस्था कराई है ताकि वे सभी अपने परिवार के साथ त्यौहार की खुशियां मना सकें।
आने वाले दिनों में वेतन मद का पैसा आने पर उतनी राशि का सामंजन कर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, ऐसी अंतरिम व्यवस्था राज्य के अन्य जिलों में नहीं हो पाई।
जनहित के कार्यों को जमीन पर उतारने के लिए ग्रामीण विकास
गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र में संचालित होने वाले विभिन्न तरह के विकास एवं जनहित के कार्यों को जमीन पर उतारने के लिए ग्रामीण विकास (Rural Development) अभिकरण का गठन सभी जिलों में किया गया था।
इसके अधिकारियों, कर्मियों, कंप्यूटर आपरेटर (Computer Operator) आदि को वेतन आदि का भुगतान केंद्र से (Payment Center) 60 प्रतिशत तथा राज्य सरकार ( State Goverment) द्वारा 40 प्रतिशत फंड दिया जाता था, लेकिन केन्द्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष से फंड देना बंद कर दिया है और इसका जिम्मा राज्य सरकार पर छोड़ दिया है।
DRDC कर्मियों को फरवरी 2022 तक का ही मिला है वेतन
पूर्व की व्यवस्था के तह DRDC कर्मियों को फरवरी 2022 तक का वेतन दिया गया। बताया गया है कि राज्य सरकार ने (State Goverment) अपने संसाधनों से मार्च 2022 तक के वेतन भुगतान के पत्र जारी किया है, लेकिन कुछ तकनीकी खामी के कारण वह भी रिलीज नहीं हो पाया है।
इधर, अब इन कर्मियों को जिला पंचायती राज (Panchayati Raj ) या जिला परिषद (District Council) में मर्ज करने की चर्चा हो रही है, लेकिन सरकार इस पर भी फैसला नहीं ले पाई है, जिसका खामियाजा राज्य के DRDA के तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों को करना पड़ रहा है।