रांची: झारखंड में कोरोना (Jharkhand Corona Update )के 61 एक्टिव मरीज है। इसमें सबसे अधिक रांची में 26 मरीज एक्टिव(Active Case) है ।
सोमवार सुबह बताया गया कि इन 24 घंटों में कोरोना से छह मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके विपरीत राज्य में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं।
राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग के (Health Department )अनुसार सिर्फ रांची से तीन मरीज मिले हैं। राज्य में कुल कोरोना मरीजों की (Total Corona Patients) संख्या अब चार लाख, 42 हजार,370 हो चुकी है।
इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है। राज्य में कुल दो करोड़, 27 लाख, 62 हजार, 337 सैंपल की जांच की गयी है। इनमें से 61 सक्रिय केस ( Active Case) है।
कोरोना से चार लाख, 36 हजार, 979 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि राज्य में पांच हजार, 330 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं दूसरी ओर झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट 98.78 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।