गोड्डा: जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के बालाझोर गांव स्थित नहर से शुक्रवार को टेंपो चालक का शव (Tempo Driver Dead Body) मिला।
उसकी पहचान बलबड्डा थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव के 38 वर्षीय यूनुस अंसारी (Yunus Ansari Dead Body) के रूप में की हुई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) गोड्डा भेज दिया है।