अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए

News Aroma Media
1 Min Read

अनंतनाग: अनंतनाग (Anantnag) जिले के तंगपावा इलाके में रविवार देर रात से शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह लश्कर-ए-तैयबा के (Lashkar-e-Taiba) दो आतंकियों को मार (Terrorists Killed) गिराया।

मुठभेड़ अब बंद हो गई है। इलाके में अन्य आतंकियों की (Terrorists) मौजदूगी की आशंका के चलते सुरक्षाबल तलाशी ले रहे हैं।

सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख गोलीबारी शुरू

सूत्रों के अनुसार तंगपावा इलाके में सुरक्षाबलों ने (Security Forces) आतंकियों की (Terrorists) मौजूदगी की सूचना के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था।

तलाशी अभियान के (Search Operation) दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को (Terrorists Attacked Security Forces) अपने पास आता देख गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

Share This Article