रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में मंगलवार को मनी लांडरिंग मामले के आरोपित अधिवक्ता राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने जमानत याचिका दाखिल की है।
30 सितंबर को ED कोर्ट ने राजीव कुमार की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद उनकी ओर से हाई कोर्ट (High Court) का दरवाजा खटखटाया गया है।
राजीव कुमार अभी ED की न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार, (Birsa Munda Central Jail) होटवार में बंद हैं।
अदालत से राजीव कुमार को जमानत मिल चुकी है
ED ने उनके खिलाफ 11 अगस्त को केस दर्ज किया था, जिसके बाद मनी लांडरिंग (Money laundering) के आरोप में राजीव कुमार को ईडी ने 18 अगस्त को रिमांड किया था।
कोलकाता में दर्ज 50 लाख बरामदगी के केस में कोलकाता की निचली अदालत (Lower court) से राजीव कुमार को जमानत मिल चुकी है।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता पुलिस के ARS विभाग ने हैरिसन स्ट्रीट (Harrison Street) में अवस्थित व्यावसायिक परिसर से बीते 31 जुलाई की रात को 50 लाख नकद के साथ अधिवक्ता राजीव कुमार को गिरफ्तार किया था।