अगले साल तक अपना IPO लाएगी PhonePe, हेड ऑफिस को सिंगापुर से भारत शिफ्ट करने की तैयारी

News Alert
3 Min Read

नई दिल्ली: वॉलमार्ट समूह (Walmart Group) की डिजिटल भुगतान कंपनी PhonePe अपने मुख्यालय को सिंगापुर (Singapore) से भारत लाने की तैयारी में है।

कंपनी ने 3 अक्टूबर को कंपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) शुरू करने की अपनी योजना से पहले अपने डोमिसाइल (Domicile) को सिंगापुर से भारत ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

PhonePe ने कहा कि यह प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी हुई है। सबसे पहले पिछले एक साल में PhonePe ने PhonePe सिंगापुर के सभी व्यवसायों और सहायक कंपनियों को सीधे PhonePe Private Limited (India) में ट्रांसफर कर दिया है।

PhonePe

निगम ने कहा , हम एक Made in India कंपनी हैं

इसमें इसकी बीमा ब्रोकिंग (Insurance Broking) और वेल्थ ब्रोकिंग (Wealth Broking) सेवाएं शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

कंपनी ने कहा कि दूसरे स्टेप में PhonePe के बोर्ड ने हाल ही में एक नई कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना (ESOP) बनाने और PhonePe Group के कर्मचारियों के मौजूदा ESOP को PhonePe India की नई योजना के तहत नए ESOP जारी करने की मंजूरी दी है।
PhonePe के को-फाउंडर और सीईओ समीर निगम ने खुलासा किया था कि कंपनी अपनी Registered Unit को Singapore से India में ट्रांसफर करने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने कहा था कि बोर्ड ने योजना पर पहले ही मंजूरी दे दी है और प्रक्रिया पूरी होने में कुछ ही समय शेष है। निगम ने कहा था, हम एक Made in India कंपनी हैं।

PhonePe

PhonePe यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में एक बड़ी कंपनी है

हमारा हर ऑफिस, डेटा सेंटर और कर्मचारी यहां हैं। कोई कारण नहीं है कि हमें इस बाजार में योगदान नहीं देना चाहिए।

भारत में अपनी Holding Unit को वापस लाने के लिए फोनपे का कदम कई Startup और Unicorn के फैसले के उलट है, जो पहले ही विदेश में अपना बिजनेस ट्रांसफर कर चुके हैं।

कंपनी की योजना अगली साल तक IPO लाने की है। वर्तमान में PhonePe यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में एक बड़ी कंपनी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 47 प्रतिशत है।

UPI Startup के लिए Mutual Fund और बीमा सहित अन्य Financial Services को बेचने के लिए कंपनी का यह कदम महत्वपूर्ण हो सकता है।

Share This Article