रांची: झारखंड प्रशासनिक सेवा (Jharkhand Administrative Service) (झाप्रसे) के अधिकारी और तत्कालीन निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण गुमला (District Rural Development Agency Gumla) मो. मुस्तकीम अंसारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
अंसारी पर कार्यावधि में सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन नहीं करने के कारण जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (Water and Sanitation Mission) प्रकल्प गुमला के खाते से एक बड़ी राशि की फर्जी निकासी संबंधी आरोप है।
कार्यपालक अभियंता सह सदस्य सचिव को उपस्थापन
उपायुक्त गुमला ने इस संबंध में 15 जुलाई, 2020 को ही प्रपत्र क गठित कर कार्रवाई की अनुशंसा की थी, जिसके बाद प्रथमदृष्टया जांच में यह प्रमाणित पाया गया।
ऐसे में पूरे मामले की समीक्षा के बाद उनपर विभागीय कार्रवाई (Departmental Action) करने का निर्णय लिया गया। जांच अधिकारी रिटायर्ड IAS अधिकारी रमाकांत सिंह को नियुक्त किया गया है।
साथ ही गुमला के जिला जल एवं स्वच्छता समिति के कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer of Sanitation Committee) सह सदस्य सचिव को उपस्थापन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। अंसारी को बचाव बयान समर्पित करने को कहा गया है, जिसके बाद विभाग कार्रवाई करेगा।