नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन का (Festive Season) महीना होने के चलते अक्टूबर में जमकर छुट्टियां (Great Holidays) हैं। आधा महीना बीत चुका है।
अब आने वाले 16 दिन छुट्टियों से भरे हुए हैं। इन 16 दिनों में अलग-अलग जोन में Bank कुल 10 दिन बंद रहेंगे।
इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक-
– 16 अक्टूबर: रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
– 18 अक्टूबर : कटि बिहू होने के कारण असम में बैंक बंद रहेंगे।
– 22 अक्टूबर : चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
– 23 अक्टूबर : रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
– 24 अक्टूबर : काली पूजा (Kali Puja) /दीपावली(Dipali) /लक्ष्मी पूजन(Laxmi Puja) (दिवाली)/नरक चतुर्दशी के चलते गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल के अलावा पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
– 25 अक्टूबर: लक्ष्मी पूजा/दीपावली/गोवर्धन पूजा के (Laxmi Puja Gowardhan Puja) चलते गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में बैंक बंद रहेंगे।
– 26 अक्टूबर: गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नववर्ष के (Gowardhan puja) चलते अहमदाबाद,बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला और श्रीनगर जोन में बैंक बंद रहेंगे।
– 27 अक्टूबर : भाईदूज के चलते गंगटोक, इंफाल, कानपुर और लखनऊ जोन में बैंक बंद रहेंगे।
– 30 अक्टूबर: रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
– 31 अक्टूबर: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के (Sardar Vallabhbhai Patel’s Birth Anniversary) चलते रांची, पटना और अहमदाबाद जोन में बैंक बंद रहेंगे।