अररिया: दीपों के पर्व दीपावली (Deepawali) के मौके को लेकर मिठाईयों का दुकान (Sweet Shop) अभी से सज गया है। रंग बिरंगे मिठाईयों से दुकान का शोकेस सज चुका है।
आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि पर्व त्यौहार (Festivals) के समय बड़ी संख्या में पश्चिमबंगाल (West Bengal) और दूसरे प्रान्तों से मिठाईयां लाकर बिक्री की जाती है और इस आड़ में मिलावटी मिठाइयों (Adulterated Sweets) को बिक्री भी जोर शोर से की जा रही है।
लेकिन मिलावटी और बासी मिठाईयों की बिक्री करने वाले दुकानदारों के लिए इस बार यह आसान नहीं होगा।
दुकानों में बिक्री होने वाले मिठाईयों के जांच का निर्देश दिया
अररिया डीएम इनायत खान के पत्र ज्ञापांक संख्या-2744/सी दिनांक-17 अक्टूबर 2022 के आलोक में असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी Dr. विधानचंद्र सिंह ने सभी प्राथमिक केन्द्र (Primary center) के प्रभारियों को दुकानों में बिक्री होने वाले मिठाईयों के जांच (Inspection) का निर्देश दिया है।
सीएस के पत्र संख्या-2682 दिनांक-19.10.2022 के माध्यम से सभी PHC प्रभारियों को दीपावली के मौके पर बड़ी संख्या में मिठाईयों की बिक्री और खरीददारी के बावत मिठाईयों में मिलावटी हानिकारक रसायन (Harmful Chemicals) मिलाकर बिक्री करने की बात कही गयी है।
CS ने अपने इस पत्र के माध्यम से PHC प्रभारी को एक चिकित्सा पदाधिकारी को नामित करते हुए क्षेत्रों का दौरा कर गुणवत्ता की जांच अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया है। जांच कर रिपोर्ट करने का निर्देश सीएस ने दिया है।
CS की ओर से जारी पत्र के बावत फारबिसगंज PHC in-charge Dr Ashutosh Kumar (पीएचसी प्रभारी डॉ आशुतोष कुमार) ने सभी मिठाई दुकानों में मिठाई की गुणवत्ता की जांच करने की बात कही।