अयोध्या: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में एक बार फिर यूपी सरकार (UP Government) Diwali को लेकर खास तैयारियों में जुटी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) ने हाल ही में अयोध्या का दौरा का दीपावली की पूर्व संध्या पर 23 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की।
योगी ने यहां तीन घंटे का समय बिताया। सीएम ने राम मंदिर में माथा टेका और इंजीनियरों (Engeneers) को जरूरी निर्देश दिए। मंदिर निर्माण की प्रगति का भी जायजा लिया।
जानकारी के मुताबिक भव्य और दिव्य दीपोत्सव समारोह में इस बार गाय के गोबर से बने 1.25 लाख से ज्यादा दीपक जममगाएंगे। करीब 17 लाख ‘दीये’ (मिट्टी के दीपक) अयोध्या को रोशन करेंगे.
ये एक नया विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनने जा रहा है। पिछले साल अयोध्या में 12 लाख दीये जलाए गए थे। तब राम की पैड़ी पर 9 लाख और अयोध्या के बाकी हिस्सों में 3 लाख दीपक प्रज्ज्वलित हुए थे।
रामजन्म भूमि परिसर में 51 हजार दीए जलाए गए थे। दीयों की गिनती के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) की टीम भी पहुंची थी। 32 टीमों ने मिलकर 12 लाख दीयों को जलाया था। इसमें 36 हजार लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल हुआ था।
अयोध्या में वीआईपी मूवमेंट की भी तैयारी
सीएम योगी ने राम कथा पार्क के ओपन-एयर ऑडिटोरियम (Open-Air Auditorium) का दौरा किया और अफसरों से दीपोत्सव कार्यक्रम में संतों और अन्य गणमान्य लोगों के बैठने की जरूरी व्यवस्था करने के लिए कहा। अयोध्या में वीआईपी मूवमेंट (VIP Movement) की भी तैयारी की जा रही है।
तीन हैलीपेड बनाए गए हैं। योगी ने साकेत कॉलेज परिसर में बन रहे तीनों हेलीपैड, राम की पैड़ी और सरयू आरती स्थल का भी निरीक्षण किया।
दरअसल, इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दीपोत्सव में शामिल होने की संभावना है। हालांकि जिला प्रशासन ने अभी तक उनके दौरे की पुष्टि नहीं की है।
यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में योगी के दूसरे कार्यकाल में ये पहला दीपोत्सव है। इस अवसर पर CM अयोध्या में सोनू निगम द्वारा गाए गए श्री हनुमान चालीसा के नए एडिशन का भी लोकार्पण करेंगे।
सरकार की तरफ से कहा गया है कि ‘हनुमान चालीसा का यह गायन मधुर, सुखदायक और भव्य है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि कार्यक्रम में सोनू निगम खुद प्रस्तुति देने के लिए आ सकते हैं।