रांची : Ranchi के पिठोरिया इलाके में Ranchi Militant Organization TPC (उग्रवादी संगठन टीपीसी) (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के नाम पर लेवी लेने पहुंचे दो उग्रवादियों को दबोच लिया गया है।
पकड़े गए उग्रवादियों में मुन्ना उरांव और दीपक उरांव शामिल है। दोनों रातू इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पिठोरिया इलाके के कोकदोरो गांव के रहने वाले ब्रिक्स व्यवसायी सफदर सुल्तान अंसारी (Safdar Sultan Ansari) से लेवी लेने पहुंचे थे।
पुलिस को इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और फिल्मी अंदाज में दबोच लिया। पुलिस लेवी देने पहुंची थी, उग्रवादियों को पैसे डिलीवर भी की गई। इस बीच पुलिस ने उग्रवादियों पर पिस्टल तानकर दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम (Rural SP Naushad Alam) को जानकारी मिलने के बाद पिठोरिया थाना प्रभारी रवि शंकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।
इसके बाद पिठोरिया थाने की पुलिस ने खुद लेवी की रकम पहुंचाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों उग्रवादियों को दबोच लिया।
इस मामले में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम (SP Naushad Alam) ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया की पिठोरिया इलाके के कोकदोरो निवासी सफदर सुल्तान अंसारी पिता मजीद अंसारी से लेवी मांगी गई थी। उन्हें ब्रिक्स फैक्ट्री चलाने के लिए लेवी पांच लाख की मांग की गई थी।
पांच लाख की मांगी थी लेवी
जानकारी के अनुसार उग्रवादी संगठन TPC के नाम पर सफदर सुल्तान को CALL किया था। कॉल करने वाले ने खुद को टीपीसी का उग्रवादी बता कर पांच लाख लेवी की मांग की थी।
नहीं देने पर या पुलिस को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसकी जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पिठोरिया थाना प्रभारी रविशंकर अपराधियों को पकड़ने के लिए जुट गए थे।
इसके बाद जाल बिछाकर उग्रवादियों को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार जिस सफदर सुल्तान अंसारी को कॉल किया गया था, उनका फ्लाई ब्रिक्स की फैक्ट्री (Fly Bricks Factory) चलती है। पिता पूर्व जिला परिषद का सदस्य हैं।
पकड़ने के बाद भी मिली धमकी
सूत्रों के अनुसार उग्रवादी जब दबोच लिए गए तब भी ब्रिक्स कारोबारी को CALL किया गया और धमकी दी गई। कहा गया जिन्हें थाने ने पकड़ा है उन्हें थाने से छुड़ाओ वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा।