यूजर्स को बड़ा झटका! इन स्मार्टफोन्स पर कल से नहीं चलेगा WhatsApp, देखें लिस्ट

News Alert
2 Min Read

WhatsApp Not Working Apple iPhone : Apple iPhone के अगर आप भी फैन हैं और iPhone की वजह से आप अपने पुराने iPhone को अब तक इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अपने हैंडसेट को तुरंत अपग्रेड करने की जरूरत है।

इस साल की शुरुआत में यह सामने आया था कि मेटा के स्वामित्व वाला चैट ऐप iPhone 5 और iPhone 5C को सपोर्ट करना बंद कर देगा।

प्रभावित Users को मई में एक इन-APPसंदेश प्राप्त हुआ, जिसमें उन्हें बदलाव को लेकर अलर्ट दिया गया था, जो सोमवार, 24 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।

WhatsApp Not Working Apple iPhone

WhatsApp ने पहले ही दी थी इसकी जानकारी

अगर आप अब भी iPhone 5 या iPhone 5C यूजर हैं तो आप इस चपेट में आ सकते हैं। iPhone 5 और iPhone 5C यूजर्स वाट्सऐप पर चैट का मजा नहीं ले पाएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

दरअसल, ये दोनों हैंडसेट iOS 10 और iOS 11 पर काम करते हैं, जिस पर कल से Whatsapp काम नहीं करेगा। WhatsApp  का USE करने के लिये इन यूजर्स को iOS अपग्रेड करना होगा।

WhatsApp ने पहले ही इसकी जानकारी दे दी थी कि अगर आपको WhatsApp USE करते रहना है तो आपको iPhone अपग्रेड करना होगा।

WhatsApp Not Working Apple iPhone

इसके लिए सेटिंग्स में जाएं, जनरल में सॉफ्टवेयर अपडेट (software Update) पर क्लिक करें और लेटेस्ट iPhone वर्जन पर क्लिक करें। कुछ दूसरे आईफोन हैंडसेट भी इससे प्रभावित हो सकते हैं, जैसे कि iPhone 5S, iPhone 6 और iPhone 6S इनमें शामिल हैं।

TAGGED:
Share This Article