धनबाद: Dhanbad जिले के टुंडी के लोहरबरवा मुख्य सड़क पर जयनगर के पास Cargo Auto (मालवाहक ऑटो) के पलट जाने से टुंडी के ठेठाटांड़ गांव के 18 ब्राह्मण घायल हो गए।
स्थानीय युवाओं एवं बरवाअड्डा पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के क्रम में कैलाश पांडेय एवं मुन्ना पांडेय की मौत हो गई है। सभी Brahmin Ganesh -Lakshmi worship (ब्राह्मण गणेश-लक्ष्मी की पूजा) करने झरिया जा रहे थे। इसी दौरान Accident (हादसा) हो गया।