मेदिनीनगर: Manatu Polic Station (मनातू थाना क्षेत्र) से पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर Kidnapped (अपहर) करने और रंगदारी मांगने के दो आरोपित विपिन यादव और उदेश यादव को Arrest (गिरफ्तार) किया।
परिजनों से 6 लाख रुपये की मांग
इस संबंध में मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि कई दिनों से दोनों आरोपित फरार चल रहे थे। उन्होंने बताया कि करीमन साव नामक व्यक्ति का Kidnapped (अपहरण) कर उसके परिजनों से 6 लाख रुपये की मांग की गई थी।
इस कांड के आरोपितों को पुलिस खोजबीन में लगी हुई थी। सोमवार को उक्त दोनों (Accuse) आरोपितों को (Arrest) गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस क्षेत्र में आपराधिक और Naxal Activities (नक्सल गतिविधियों) पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने अपना Intelligence (खुफिया) जाल फैला रखा है।