रांची: Capital Ranchi में दीपावली धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान आतिशबाजी (Fireworks) में कई लोग हादसे के शिकार हो गए।
पटाखे से झुलसे 30 लोग रिम्स पहुंचे हैं। इनमें से कुछ को मरहम पट्टी के बाद घर भेज दिया गया।
दीपावली को लेकर रिम्स का Burn Ward पूरी तरह से अलर्ट
रिम्स (Ranchi RIMS) के पीआरओ डॉ. राजीव रंजन ने मंगलवार को बताया कि 30 लोग पटाखे जलाने में झुलसे थे। उन्हें इलाज के बाद छोड़ दिया गया। कोई भी मेजर केस नहीं था।
उल्लेखनीय है कि दीपावली को लेकर रिम्स का Burn Ward पूरी तरह से अलर्ट था। दीपावली (Diwali) को लेकर अलग से 18 बेड लगाए गए थे।